11वीं का नया सत्र अप्रैल से नहीं होगा शुरू, सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को जारी किया निर्देश

City Post Live - Desk

11वीं का नया सत्र अप्रैल से नहीं होगा शुरू, सीबीएसई ने सभी स्कूलों को जारी किया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को 11वीं का नया सत्र अप्रैल से शुरू नहीं करने का निर्देश जारी किया है. 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं में नामांकन लेने के बाद ही कक्षाएं शुरू करनी है. बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र लिखकर सूचित किया है. बता दें कि ज्यदातर स्कूल दसवीं की परीक्षा ख़त्म होने के तुरंत बाद अप्रैल से ही 11वीं की क्लास शुरू कर देते हैं. ऐसे में उन शिक्षकों को काफी परेशानी होती है जो दसवीं की परीक्षा कॉपियों को जांचते हैं. उन्हें मूल्यांकन करने में परेशानी होती है. समय के आभाव में वे या तो वो कॉपियों को जांचने में विलम्ब करते हैं, या जल्दबाजी में गड़बड़ी. ऐसे में सीबीएसई ने इस समस्या का हल निकलने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए, 11वीं की कक्षाओं को अप्रैल में शुरू नहीं करने का निर्देश जारी किया है.

गौरतलब है कि स्कूल छात्र के प्री-बोर्ड रिजल्ट के आधार पर 11वीं की पढ़ाई शुरू करवाते हैं. लेकिन इस बार बोर्ड ने सभी स्कूलों को बोर्ड रिजल्ट निकलने के बाद ही 11वीं की पढ़ाई शुरू करने को कहा है, क्योंकि 29 मार्च तक बोर्ड की परीक्षा है. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा चार अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 20 से 25 अप्रैल तक मूल्यांकन प्रक्रिया होगी. ऐसे में अब स्कूल मई से ही 11वीं की कक्षाएं शुरू कर पाएंगी. इतना ही नहीं जब तक मूल्यांकन चलेगा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं रद्द रहेंगी. बोर्ड की मानें तो अधिकतर शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि नये सत्र शुरू होने से मूल्यांकन में दिक्कतें होती हैं. शिक्षक व्यस्त होने का बहाना बनाते हैं. इस कारण बोर्ड रिजल्ट के बाद ही 11वीं की कक्षाएं चलेंगी.

Share This Article