बिजली कटे तो इन नंबरों पर करें फोन,24 घंटे काम करेंगे फ्यूज कॉल सेंटर

City Post Live
बिजली कटे तो इन नंबरों पर करें फोन,24 घंटे काम करेंगे फ्यूज कॉल सेंटर

सिटीपोस्टलाईव:गर्मी बढ़ते ही बिजली संकट बढ़ गया है. पेसू ने शिकायत पर त्‍वरित कार्रवाई का निर्देश दिया देते हुए फ्यूजकॉल सेंटरों को अलर्ट कर दिया है.इन कॉल सेंटरों में 24 घंटे में कभी उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. फ्यूजकॉल सेंटर को निर्देश दिया गया है कि शिकायतों से त्वरित निष्पादन किया जाए. कामगारों की निगरानी अभियंता के जिम्मे है.

बिजली कटने पर उपभोक्ता टॉल फ्री नंबर 1912 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय फ्यूजकॉल सेंटर को भी जानकारी दे सकते हैं. पेसू महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. फ्यूजकॉल सेंटर तीन शिफ्ट में चलाए जा रहे हैं और  कॉल सेंटरों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है.

फ्यूजकॉल सेंटर के नंबर-

नूतन राजधानी :  0612-2215346 : पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, दुजरा, दरोगा राय पथ, पुनाईचक, आर ब्लॉक, मैंगल्स रोड, स्टैंड रोड, हार्डिंग रोड और आसपास के इलाके.

राजभवन : 0612-2215346 : समनपुरा, वेटनरी कॉलेज, बीएमपी, शास्त्रीनगर, शेखपुरा, राजाबाजार, मछली गली, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, बीआइटी, एयरपोर्ट, कौटिल्य नगर, जेडी वीमेंस कॉलेज, दुर्गा आश्रम गली.

  • एमएलए फ्लैट : 7033190106 : एसके नगर, किदवईपुरी, पीएण्डटी कॉलोनी, मंदिरी, नागेश्वर कॉलोनी, बुद्धा कॉलानी, चकारम आदि.

बोर्ड कॉलोनी और आइजीआइएमएस : 7033190108 : विद्युत बोर्ड कॉलोनी, पटेल नगर, आदर्श कॉलोनी, गोकुल पथ, रवि चौक, आइजीआइएमएस, सीडीए कॉलोनी, एजी कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, केसरी नगर.

खाजपुरा : 7033190110 : आरा गार्डेन, जगदेवपथ, लोहिया पथ, फुलवारीजेल, मंगलम विहार कॉलोनी, रूकनपुरा, रूपसपुर, टलहल टोला, धनौत, विकास विहार कॉलोनी, आरा गार्डेन, तपेश्वर नगर.

आशियाना नगर : 7763814441 : आशियानानगर, एक्साइज कालोनी, रामनगरी, फ्रेंड्स कॉलोनी, एसबीआइ कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, चंद्रविहार कॉलोनी आदि.

कदमकुआं : 7033190118 : कदमकुआं, सालिमपुर आहरा, नवलकिशेर रोड, सब्जीमंडी, लोहानीपुर, जनक किशोर रोड, रेलवे हंटर रोड.

  • एक्जीबिशन रोड : 7033190120 : एक्जीविशन रोड, ट्विन टावर, एपी वर्मा रोड, चिरैयाटांड पुल, दक्षिण गांधी मैदान, रिजर्व बैंक के पीछे, पूर्वी जमाल रोड.

स्टेशन रोड और मौर्यालोक : 7033190122 : गोरियाटोली, फ्रेजररोड, होटल गली, स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, बुद्ध मार्ग, बंदरबगीचा, मौर्यालोक, डयू डाकबंगला रोड, कमलानेहरु नगर, हरि निवास, महाराजा कॉम्प्लेक्स, एनपी सेंटर, डाकबंगला, फ्रेजररोड, बिस्कोमान, छज्जूबाग, न्यू पुलिस लाइन, गोलघर, रचीनाकोठी, बुद्धमार्ग आदि.

जक्कनपुर और मीठापुर : 7033190136 : डीवीसी चौक, कच्ची तालाब, सरिस्ताबाद, यारपुर, जनता रोड, रामलखन मार्ग, जक्कनपुर, झुनझुनमहल, पुरंदरपुर, चांदपुर, छपरा कॉलोनी, दशरथा, बी एरिया मीठापुर, डीवीसी चौक, सिपारा, न्यू बाइपास, महावीर नगर आदि.

अनीसाबाद : 7033190138 : अनीसाबाद, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, अलीनगर, खगौल रोड, आनंदविहार कॉलोनी, बजरंगबली कॉलोनी, न्यू हरनीचक.- बेउर : 9264456084 : बेउर, एसके विहार कॉलोनी, ब्रह्मपुर, मखदुमपुर, नथुपुर, हरनीचक, तेजप्रताप नगर, हसनपुरा, शिवाजी कॉलोनी, मगध कॉलोनी, राधा कृष्ण कॉलोनी.

गर्दनीबाग : 7033190140 : गर्दनीबाग, अलकापुरी, भीखाचक, चितकोहरा, शिवपुरी, पंजाबी कॉलोनी, विशुनपुरी, बाबू बाजार आदि.

  • पाटलिपुत्र कॉलोनी और इंडस्ट्रियल एरिया : 7033190112 : राजीवनगर, इंद्रपुरी, चर्च रोड, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र गोलंबर, नेहरुनगर, गोसाईं टोला.

-सदाकत आश्रम और राजापुल फ्यूजकॉल : 7763814736 : कुर्जी मोड, कुर्जी बालूपर, बैंक कॉलोनी, मखदूमपुर, गांधी मार्केट, आइटीआइ, चश्मा सेंटर गली, कुर्जी नाला, एलसीटी घाट.

एसकेपुरी : 7033190114 : एसकेपुरी, चिल्ड्रेन पार्क, यमुना अपार्टमेंट, बसावनपार्क, सहदेव महतो मार्ग, आनंदपुरी, पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड, वसंत विहार कॉलोनी.

  • एएन कॉलेज : 7033190116 : नॉर्थ एसकेपुरी, महेश नगर, इंद्रपुरी, राजीवनगर, गांधी पथ, राजेंद्र पथ, एएन पथ, विवेकानंद मार्ग.- दीघा : 7033190134 : आरबीआइ कॉलोनी, राम जयपाल नगर, नारियल घाट, चित्रकुट नगर, नासरीगंज, पॉल्सन रोड, माइका कॉलोनी, रामजीचक, जयप्रकाश नगर, मिथिला कॉलोनी, यदुवंशी नगर, बाटा फैक्ट्री.

गोला रोड : 7033190132 : वस्तुविहार कॉलोनी, दलदली रोड, लालकोठी, बाटा रोड, देवी स्थान, त्रिमूर्ति नगर, नार्थ गोलारोड.

Share This Article