-‘‘अपने हीं सांसद के वाचमैन से बात कर, चौकीदार से बात करने का ढोंग कर रहे पीएम मोदी’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी की चैकीदार वाली सियासत पर विपक्ष का हमला जारी है। पहले प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी ने अपने नाम के आगे चैकीदार लगाया बाद में बीजेपी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चैकीदार लगा लिया। बीजेपी के इस चैकीदार वाले ट्रिक पर विपक्ष निशाना साध रहा है। सवाल उठ रहे थे कि चैकीदार लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चैकीदारों से बात क्यों नहीं करते, उनकी समस्याएं क्यों नहीं जानते। तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चैकीदारों से बात भी की। लेकिन अब राजद नेत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी हीं पार्टी के सांसद के सिक्युरिटी कंपनी के वाचमैन से बात कर चैकीदारों से बात करने का ढोंग किया है।
अपने सांसद की सिक्युरिटी कम्पनी के वॉचमैन को जबर्दस्ती बिठाकर मोदी जी ने चौकीदारों से बात करने का बचकाना ढोंग कर लिया!
अगर असली चौकीदारों, बेरोज़गारों और मोदी सरकार के नीम हकीमी नीतियों के किस्मत के मारों से बात करते तो कुछ बोल नहीं पाते, चुपचाप सुनते!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) March 20, 2019
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ अपने सांसद की सिक्युरिटी कंपनी के वाॅचमैन को जर्बदस्ती बिठाकर मोदी जी ने चैकीदारों से बात करने का बचकाना ढोंग कर लिया! अगर असली चैकीदारों, बेरोजगारों और मोदी सरकार के नीम हकीमी नीतियों के किस्तमत के मारों से बात करते तो कुछ बोल नहीं पाते, चुपचाप सुनते!