पुलिस ने मोहनुपर के बांक में छापा मारकर नौ साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: स्थानीय पुलिस ने मोहनुपर के बांक में छापा मारकर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि छापे में गिरफ्तार किए गए लल्लू राणा,तेजनारायण राणा, गोविन्द राणा, सचिन और अजित शर्मा के पास से एक लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, 11,000 रुपये और चार मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। इनकी निशानदेही पर राकेश मंडल, रोहित मंडल, रितेश मंडल और राहुल मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है।