एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः बीजेपी नेता ने फोड़ दिया है बम, पूरा जिला जानता है जेडीयू ने बेचा टिकट’
सिटी पोस्ट लाइवः एमएलसी और बीजेपी नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने होली से पहले बड़ा धमाका कर दिया है। ठाकुर ने जो बम फोड़ा है उससे बिहार की राजनीति में भूचाल है। उन्होंने जेडीयू पर 10 करोड़ में सीतामढ़ी की सीट बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि जेडीयू ने सीतामढ़ी की सीट बेच दी और उस व्यक्ति को वहां से उम्मीदवार बनाया है जिसका कोई आधार नहीं है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ से बात करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि कई उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग से खरीद-फरोख्त की शिकायत की है। पूरा जिला कह रहा है कि खरीद फरोख्त हो रही है। मैंने भी अंदेशा जताया जा रहा है। नवल राय सही उम्मीदवार थे दूसरे बहुत सारे लोगों की भी उम्मीदवारी मजबूत थी।
अगर हमारा चेहरा पसंद नहीं था तो योग्य उम्मीदवार को देते। नीतीश कुमार ईमानदार लेकिन उनके आसपास के लोग ईमानदार नहीं। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां अनुकूल लगी तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ सकता हूं। मैं अब भी पार्टी में हूं और अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया गया तो मैं उस उम्मीदवार की मदद भी करूंगा। मैं पार्टी में हूं और पार्टी से गुजारिश करता हूं की वो उम्मीदवार बदले। ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि चुनाव के वक्त हीं उन्हें क्यों मेरा चेहरा पसंद नहीं आता?