मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीच-बीच में चल रही उत्तरी हवा नमी बढ़ा रही है जिसके कारण बिहार, यूपी और नेपाल से सटे इलाकों में लोकल थंडर स्टॉर्म विकसित हो रहे हैं. इसी कारण गरज के साथ बारिश की संभावना बरकरार है.पश्चिमी बंगाल से ओडिशा तक बने ऊपरी हवा के चक्रवात का असर बिहार के पूर्वी इलाकों तक दिख रहा है. बीच-बीच में एक से दो स्पेल की हो रही बारिश के कारण ही तापमान अब भी सामान्य से दो से तीन डिग्री तक नीचे बना हुआ है. इन्हीं इलाकों में अधिक आंधी-पानी के आसार भी हैं.मौसम विभाग के अनुसार आंधी-पानी और 35 से 40 की रफ्तार से हवा चलने की सम्भावना है.वहीं एक ही वक्त यूपी और बंगाल से आने वाले बादलों के कारण गरज से साथ बारिश भी होगी.
भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, उमस से बढ़ी परेशानी,आंधी-पानी की संभावना
सिटीपोस्टलाईव:पुरे देश में भीषण गर्मी से लोग हों या फिर जानवर सबका हाल बेहाल है.उत्तर-पूर्वी हवा की रफ्तार मंगलवार को दोपहर तक 18 किलोमीटर प्रति घंटे पर पहुंच गई. वहीं तेज धूप और उमस के कारण तेज गर्मी का अहसास हुुआ. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 40.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. गया 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.देश के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में चल रहे तूफान का बिहार पर असर नहीं है। हालांकि, नेपाल और यूपी से आ रही ठंडी हवाओं के कारण बिहार में भी लोकल थंडर स्टॉर्म विकसित होने की संभावना बन गई है. मौसम विभाग ने 9 और 10 मई को बिहार में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी किया है। पटना सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। बिहार के मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है.
बुधवार को इ तापमान के चढ़े रहने का अनुमान है. राजधानी सहित प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है.तेज धुप सितम धनेवाली गर्मी का अहसास करा रही हैं.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उमस से चिड़चिड़ापन भी बढ़ रहा है. पटना का तापमान 40 और गया का 43 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं हवा की थमी रफ्तार तापमान को लगातार बढ़ा रही है.राजधानी में दोपहर से शाम तक धरती तप रही है. इसी दौरान तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक ऊपर पहुंच जा रहा है. तापमान अधिकतम स्तर पर रहने के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. आर्द्रता 75 फीसदी तक पहुंच जाने के कारण देर रात 9 बजे तक तपिश का आभास होने लगा है. रात में चल रही पूर्वी हवा के कारण ही उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.चिड़िया घर के जानवर गर्मी से बेहाल हैं.