आज से कांग्रेसी हो जायेगें पूर्व BJP सांसद पप्पू सिंह, पूर्णिया से लड़ेगें चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी छोड़ चुके पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह अब कांग्रेस के हो जायेगें. पप्पू सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा बुधवार को दोपहर 12 बजे उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. पप्पू सिंह पूर्णिया से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार माने जा रहे हैं. गौरतलब है कि 2014 में भाजपा के पप्पू सिंह को शिकस्त देकर जेडीयू के संतोष कुशवाहा चुनाव जीते थे. संतोष कुशवाहा को तब 4, 18, 826 और भाजपा के पप्पू सिंह को 3, 02, 157 वोट मिले थे. 2014 चुनाव में यहां कांग्रेस के अमरनाथ तिवारी तीसरे नंबर पर रहे थे. इस बार एनडीए महागठबंधन को पटखनी देने की तैयारी में कांग्रेस ने काफी पहले से तैयारी की है. इसी के तहत पप्पू सिंह को कांग्रेस में शामिल करवाया जा रहा है.
गौरतलब है कि 23 मार्च को पूर्णिया में राहुल गांधी की सभा होने वाली है और पप्पू सिंह राहुल के पूर्णियां दौरे से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सीधा मतलब यही निकाला जा रहा है कि पूर्णिया से वह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.यानी पप्पू यादव का महागठबंधन में आने का रास्ता बंद हो गया क्योंकि मधेपुरा से शरद यादव चुनाव लड़ रहे हैं.