रांची के मांडर में पुलिस ने दो अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

City Post Live

रांची के मांडर में पुलिस ने दो अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मांडर थाना पुलिस ने लूटपाट मामले में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों में अजहर अंसारी और नौशाद अंसारी शामिल हैं। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक बाइक, लूटा हुआ बैग और एक चाकू बरामद किया गया हैं। बैग में कुछ कागजात व चार हजार रुपये नकद हैं। एसएसपी अनीश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हातमा मोड़ के पास एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी हथियार का भय दिखाकर लूटपाट कर मांडर की ओर बाइक से भाग रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए करगे के पास दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी टीम में थानेदार राणा जंगबहादुर सिंह, सालुका कालुडिया, नारायण राम, राम सुबोध मांझी, प्रदीस लकड़ा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article