लालू को ‘पप्पू’ की नसीहत-‘कांग्रेस का अपमान न करें, मुश्किलों में हाथ ने हीं दिया है साथ’
सिटी पोस्ट लाइवः सीटों पर जल्दी कोई फैसला लेने के लिए कांग्रेस को अल्टीमेटम देने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अब सांसद सह ‘जाप’ संरक्षक पप्पू यादव ने नसीहत दी है। पप्पू यादव ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि कांग्रेस में मुश्किल के वक्त में हमेशा दिल्ली से लेकर बिहार तक लालू और राजद का साथ दिया है इसलिए 8 सीटें देने की बात कहकर लालू को कांग्रेस का अपमान नहीं करना चाहिए। सिटी पोस्ट लाइव एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि महागठबंधन मजबूती के साथ अपना स्वरूप ले। बड़े निर्माण के लिए छोटी-छोटी बातों की अहमियत नहीं होनी चाहिए। मेरा निमार्ण हीं गरीबों और छात्रों की वजह से हुआ है। कांग्रेस बड़ी पार्टी है। उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को आप चाहें जितनी सीटें दे दे लेकिन राजद को कांग्रेस का भी सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर हाल में सीपीआई के खाते में बेगूसराय सीट जानी चाहिए। कांग्रेस को भी 8 सीट लेने को कहा जा रहा है। कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी को अपमानित कर रही है राजद। मैं खुद को महागठबंधन का हिस्सा मानता हूं लेकिन महागठबंधन के लोग मुझे अपना हिस्सा नहीं मानते। देश को सबसे पुरानी पार्टी केा मजबूर कर रही है राजद।
लालू यादव पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ‘धमकी देने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी मुश्किलों में कांग्रेस उनके साथ खड़ी रही है। राजद को समझौतावादी बात करनी चाहिए। राजद बड़ी पार्टी है तो उसे अहंकार छोड़ना चाहिए। राजद को पप्पू यादव से परहेज क्यों है जब नीतीश कुमार और लालू यादव, मायावती और अखिलेश यादव एक हो सकते हैं तो हमसे परहेज क्यों? कांग्रेस के साथ खड़ा रहूंगा मैं और कांग्रेस के हर फैसले के साथ खड़ा रहूंगा मैं। कांग्रेस की सीटों के बगैर दिल्ली में नहीं बनेगी विपक्ष की सरकार।