मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा पर माथा टेक पार्टी को मजबूत करने की कांग्रेसी कवायद

City Post Live
मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा पर माथा टेक पार्टी को मजबूत करने की कांग्रेसी कवायद

सिटीपोस्टलाईव: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल धर्म स्थाओं यानी मस्जिद मंदिर और गुरुद्वारा पर जा जाकर माथा टेक रहे हैं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए.एक सप्ताह पूर्व उन्होंने फुल्वारिशारिफ खानकाह में चादरपोशी की तो आज मंगलवार को गुरुद्वारा समेत पटना सिटी के कई मंदिरों में माथा टेका.  मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति ¨सह गोहिल ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कहा कि कांग्रेस के नए विभिन्न गुटों में बिखरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर  नए तेवर  के साथ बिहार में पार्टी की वापसी करायेगें.उन्होंने पार्टी की पुरानी पहचान को लौटाने का एलान करते हुए कहा कि  बूथ लेवल तक कांग्रेस कार्यकर्ता की फ़ौज खड़ा करना उनकी प्राथमिकता है.

गोहिल ने कहा कि केंद्र में भाजपा व बिहार का गठबंधन जनता को झांसा दे रहा है.प्रदेश के निर्धन, कृषक, युवा की आवाज बनकर समस्याओं के समाधान की दिशा में कांग्रेस नेता कार्यकर्त्ता कार्य करेंगे.उन्होंने मजहब के नाम पर देश को बांटने की शाजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मजहब के नाम पर देश की स्थिति विकराल बन गई है.कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर समाज में भाईचारा व सामाजिक एकता स्थापित करने का काम करेगी.उन्होंने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में भी बहुत अहम् बदलाव आनेवाला है.

तख्त श्री हरिमंदिर में माथा टेकने आये गोहिल के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, विधायक राजेश कुमार, बंटी चौधरी, सुधा मिश्र, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरुदयाल ¨सह,जगजीत ¨सह शम्मी कपूर, अनोखा देवी, जयंती झा, प्रभात बहादुर माथुर, फिरोज हसन, शरीफ रंगरेज, डॉ. विनोद अवस्थी, गुरुचरण ¨सह समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.

Share This Article