उपेन्द्र कुशवाहा ने माना हार, कहा- लालू जी जो कहेंगे वो मान लेंगे
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में प्रयास जारी हैं. कोई 11 तो कोई 5 सीटों की जिद्द कर रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि गठबंधन के घटक दल रालोसपा ने सकारात्मक बयान दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर हमारे बीच कोई पेंच नहीं फंसा है. कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि आज से कल तक गठबंधन की स्थिति सामने आ जाएगी.
हम सोमवार या मंगलवार को ये बात साफ कर देंगे कि हमारे गठबंधन में कौन सी पार्टी कितने सीटों पर और कहां से चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव महागठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं. अगर उन पर फैसला छोड़ा गया है तो इसमें कोई गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू जी का फैसला जो भी होगा मान्य होगा.
कुशवाहा से जब तेजस्वी यादव के ट्वीट को लेकर सवाल पूछे गए तो वो इससे बचते नजर आए. जाहिर है तेजस्वी यादव ने साफ़ शब्दों में अपने सहयोगियों को हडकाते हुए कहा था कि चंद सीटों के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो देश में कभी नहीं होंगे आम चुनाव. इसपर उपेन्द्र कुशवाहा ने बचते हुए कहा कि तेजस्वी के ट्वीट का क्या अर्थ क्या निकाला गया है मुझे पता नहीं है लेकिन उनके ट्वीट का अर्थ वो नहीं है जो मीडिया निकाल रहा है. कुशवाहा ने कहा कि महगठबंधन बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा.