शेखी बघारनी मंहगी पड़ सकती है इस युवक को, हाथ में शराब की बोतल लेकर कही यह बात

City Post Live - Desk

शेखी बघारनी मंहगी पड़ सकती है इस युवक को, हाथ में शराब की बोतल लेकर कही यह बात

सिटी पोस्ट लाइवः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक शराब की बोतल हाथ में लेकर वह दावा कर रहा है कि वो बिहार में है और बताईए मुझे अगर बिहार में शराब बंद है तो मुझे यह शराब की बोतल कहां से मिली है। वीडियों में इस युवक ने जिस भाषा का प्रयोग किया है उसे सुनाया नहीं जा सकता। पूरा वीडियो गाली-गलौज से भरा हुआ है। हांलाकि अगर वीडियों उस युवक द्वारा किया गया दावा सही है कि वो बिहार में है और शराब की बोतल उसके हाथ में है तो फिर उसको यह शेखी बघारनी मंहगी पड़ सकती है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब इस तरह से किसी वीडियो के पोस्ट करने पर कार्रवाई हुई है।

आपको बता दें कि भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने होली के मौके पर एक गाना गाया है जिसमें यह कहा गया है कि दारूबंद है बिहार में फिर भी रिस्क उठाएंगे और ब्लैक से दारू लांएगे। उनके इस गाने पर पहले से विवाद है और जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफतौर पर कहा था कि यह सब सरकार को बदनाम करने के लिए राजद के इशारे पर किया जा रहा है, नीरज कुमार ने खेसारी लाल को भी खूब खरी-खोटी सुनायी थी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की बात भी कही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर हाथ में शराब की बोतल लिए इस युवक की तस्वीर खूब वायरल है। सिटी पोस्ट लाइव इस वीडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता।

Share This Article