पतरातू बस्ती में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी नागेश्वर महतो के घर लूटपाट

City Post Live

पतरातू बस्ती में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी नागेश्वर महतो के घर लूटपाट

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी नागेश्वर महतो के घर लूटपाट जिस तरीके से हुई उसके लिए पूरी योजना तैयार की गई होगी। एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने रविवार को बताया कि अपराधियों ने जरूर उस घर की रेकी की होगी। उस घर में कितनी की संपत्ति थी इसकी पूरी जानकारी उन्हें होगी। अपराधियों को पूरा पता था कि नागेश्वर महतो के घर में क्या चल रहा था। नागेश्वर महतो की तीन बेटियां ही हैं। दो बेटियों मोनिका भारती और मधुमिता की शादी हो चुकी थी। लेकिन दोनों ही रामगढ़ में ही उनके साथ रहती थी। इस वजह से उनके जेवर घर में ही थे। तीसरी बेटी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई रांची से कर रही है और उसकी शादी भी हाल ही में होनी थी। जिसकी वजह से उसके लिए भी जेवर खरीदें गए थे। अपराधियों को पूरा पता था कि उस घर में भारी मात्रा में जेवर और नगदी मौजूद है। अपराधियों ने घर में घुसने के लिए ग्रिल और ताला काटा दिया। हथियार के बल पर घुसे और घर में मौजूद पंचमी देवी, मोनिका और मधुमिता को एक कमरे में बंद कर दिया। एक घंटे तक आराम से लूट पाट करते रहे। पुलिस के अनुसार ऐसा तभी संभव है जब अपराधी घरवालों को बहुत अच्छी तरह जानता हो।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाॅग स्क्वायर्ड की टीम बुलाई गई
एसपी निधि द्विवेदी ने इस भीषण डकैती की घटना को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर जितने भी फिंगर प्रिंट मिले हैं उसकी जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है। साथ ही डाॅग स्क्वायर्ड टीम भी बुलाई गई है। पूरी घटना में घर के किसी नजदीकी व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है। या फिर उसने पूरी प्लानिंग कर किसी से इस घटना को अंजाम दिया होगा।

Share This Article