मंजू वर्मा और CM नीतीश की मुलाकात पर रघुवंश प्रसाद ने उठाए सवाल

City Post Live - Desk

मंजू वर्मा और CM नीतीश की मुलाकात पर रघुवंश प्रसाद ने उठाए सवाल

सिटी पोस्ट लाइव : जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आईं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंची. मुलाकात के बाद मंजू वर्मा ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. वहीं इस मुलाकात के बाद विपक्ष आक्रामक हो गया.  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर हमला बोला है. उन्होंने मंजू वर्मा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि इनकी मुलाकात पर सुशील मोदी को जवाब देना चाहिए. क्योंकि सबसे ज़्यादा सवाल वही उठाते हैं.

राजद नेता ने कहा कि जेल से निकलने के बाद आखिर मंजू वर्मा मुख्यमंत्री से कैसे मुलाकत कर सकती हैं. यह बहुत ही बड़ा सवाल है. क्या सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद अब वह पाक साफ हो गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जदयू की गद्दी हील गई है. क्योंकि उनके पास अब लवकुश का फॉर्मूला नहीं रहा. उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन से अलग होते ही जदयू कमजोड़ हो गई. इस दौरान रघुवंश प्रसाद ने कहा कि जब हमारे लोगों से जेल में कोई भी मुलाकात करता है तो अपराधी हो जाता है और ये खुद मिलते है तो ठीक है.

बता दें पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा आर्म्स एक मामले में जेल में बंद थी, जिन्हें कुछ  दिनों पहले ही जमानत मिली  है. मंजू वर्मा इस मामले में लम्बे समस से फारार चल रही थी. जिसके बाद उन्होंने बेगूसराय में आत्मसमर्पण   किया था. विपक्ष मंजू वर्मा को  छिपाने का आरोप नीतीश सरकार पर लगा रही थी.  एक बार फिर जब मंजू वर्मा नीतीश कुमार से मिलने पहुंची हैं जिसके बाद सियासत गर्म होना लाजमी है.

TAGGED:
Share This Article