दरभंगा से चुनाव नहीं लड़ेगें मुकेश सहनी, शर्त रखकर ‘आजाद’ की उम्मीदवारी पर भी ग्रहण लगा दिया है’

City Post Live - Desk

दरभंगा से चुनाव नहीं लड़ेगें मुकेश सहनी, शर्त रखकर ‘आजाद’ की उम्मीदवारी पर भी ग्रहण लगा दिया है’

सिटी पोस्ट लाइवः कथित रूप से नाराज चल रहे महागठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी पार्टी के मुखिया ‘सन आॅफ’ मल्लाह मुकेश सहनी ने दरभंगा सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ दी है लेकिन जिस शर्त पर दावेदारी छोड़ी है उसने दरभंगा से महागठबंधन के संभावित उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद की उम्मीदवारी पर भी ग्रहण लगा दिया है। दरअसल हमारे पास जो सूत्रों के हवाले से जानकारी है उसके मुताबिक मुकेश सहनी ने दरभंगा सीट छोड़ने के बदले यह शर्त रखी है कि उन्हें तीन सीटें दी जाय और दरभंगा सीट राजद के खाते में दी जाए यानि साफ तौर पर तेरी नहीं तो मेरी नहीं वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए दरभंगा सीट पर अपनी उम्मीदवारी तो छोड़ी है लेकिन कीर्ति आजाद की उम्मीदवारी पर ग्रहण लगा दिया है।

आपको बता दें कि लंबे वक्त से दरभंगा सीट पर टकराव रहा है बाद में यह तय माना जाने लगा था कि दरभंगा से कीर्ति झा आजाद  हीं चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वे दरभंगा के वर्तमान सांसद हैं और हाल हीं में कांग्रेस में शामिल हुए हैं लेकिन मुकेश सहनी ने यह नयी चाल चलकर महागठबंधन के अंदरखाने भूचाल ला दिया है।़

Share This Article