“महागठबंधन में सीटों पर नहीं है कोई विवाद, दिल्ली बैठक में हो जाएगा फैसला”-मदन मोहन झा

City Post Live - Desk

“महागठबंधन में सीटों पर नहीं है कोई विवाद दिल्ली बैठक में हो जाएगा फैसला”-मदन मोहन झा

सिटी पोस्ट लाइव- लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है. लेकिन खासकर बिहार की राजनीति में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ नहीं रहा है. रोज कोई न कोई दोनों बड़ी पार्टियों के गठबंधन से नाराजगी की खबर आ रही है. कोई भी पार्टी अपने को किसी से कम मानने को तैयार नहीं है. इसी घटनाक्रम से जुडी खबर है कि अब महागठबंधन के सभी दल सीटों के बंटवारे को लेकर बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये हैं. हालांकि सीटों के गतिरोध मामले पर कान्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कोई मतभेद सीटों को लेकर महागठबंधन में नही है.

वहीं पटना एयरपोर्ट पर घटक दलों के द्वारा अधिक सीट मांगने के सवाल पर मीडिया से बात -चीत के क्रम में मदन मोहन झा ने कहा कि सबकी इच्छा होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें लेकिन दिल्ली में बैठक के बाद सबकुछ घोषण हो जाएगा. बुधवार की सुबह ही पटना से हम के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली जाने से पहले मांझी ने कहा कि दिल्ली में सीटों को लेकर फैसला होगा. मांझी ने कहा कि -“महागठबंधन के नेताओं की बैठक में सब कुछ निर्णय हो जाएगा.”

आपको बता दें कि बिहार में 40 सीट के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के सभी नेताओं में अभी तक कोई निर्णय नहीं होने से कई तरह के कयास सीटों को लेकर लगाएं जा रहे हैं. साथ ही सभी घटक दलों के नेता अपनी समीकरणों को ध्यान में रखकर उसी सीट की मांग कर रहे हैं जहा से घटक दल के कई अन्य नेता भी दावा कर रहे हैं. वैसे उम्मीद की जा रही है कि आज महागठबंधन में सीटों का पेंच सुलझ सकता है. चर्चा यह भी है कि तेजस्वी यादव की आज राहुल गांधी से भी मुलाक़ात हो सकती है. वैसे  इस बैठक में कांग्रेस ,राजद, रालोसपा और हम के नेता शामिल होंगे.

जे.पी चंद्रा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – अमेठी में लगा राहुल-मसूद का पोस्टर-‘आतंकवादी को ‘जी’ कहने वाला सांसद नहीं चाहिए’

 

Share This Article