अमेठी में लगा राहुल-मसूद का पोस्टर-‘आतंकवादी को ‘जी’ कहने वाला सांसद नहीं चाहिए’

City Post Live - Desk

अमेठी में लगा राहुल-मसूद का पोस्टर-‘आतंकवादी को ‘जी’ कहने वाला सांसद नहीं चाहिए’

सिटी पोस्ट लाइवः भाषण के दौरान अगर जुबान फिसल जाए तो नेताओं की फजीहत कितनी बढ़ जाती है इस मुश्किल का दर्द अभी राहुल गांधी झेल रहे हैं। हिन्दुस्तान के सबसे बड़े दुश्मन मसूद अजहर को मसूद अजहर जी कह गये और आफत मोल ले ली। हांलाकि कांग्रेस ने उनके इस बयान का यह कहकर बचाव किया कि उन्होंने जी कहकर बीजेपी पर तंज कसा था। कम से कम कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तो अपने ट्वीट में यही लिखा था लेकिन राजनीतिक विरोधी कहां छोड़ने वाले हैं। मौसम चुनाव का है और मुद्दा खुद राहुल गांधी ने दे दिया है तो बयान पर जो राजनीति गरमायी उसकी तपिश अब राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी तक भी पहुंच गयी है। अमेठी के स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में राहुल गांधी मुर्दाबाद और अमेठी को ऐसा सांसद नहीं चाहिए जो पीएम का अपमान करे और आतंकवादी का सम्मान करे लिखा गया है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को जैश सरगना का पैर छूते हुए दिखाया गया है।

अमेठी में भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार आम बात रही है। बड़े नेताओं के आने पर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला भी चलता रहता है। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही एक बार फिर अमेठी में पोस्टर वार शुरू हो गया है। अमेठी रेलवे स्टेशन परिसर में राहुल गांधी का एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में राहुल गांधी को जैश सरगना सैयद अजहर मसूद का पैर छूते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि आतंकवादी को ‘जी’ कहे ऐसा सांसद अमेठी को नहीं चाहिए। साथ ही देश के पीएम का जो अपमान करे, आतंकवादी का सम्मान करे ऐसा सांसद अमेठी को मंजूर नहीं। राहुल गांधी मुर्दाबाद। आतंकवादी मुर्दाबाद लिखा गया है।

Share This Article