..जब लोगों के सामने एसडीओ को डांटने लगे रामकृपाल यादव, बोले-‘उब गया हूं अब कार्रवाई होगी’

City Post Live - Desk

..जब लोगों के सामने एसडीओ को डांटने लगे रामकृपाल यादव, बोले-‘उब गया हूं अब कार्रवाई होगी’

सिटी पोस्ट लाइवः सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें केन्द्रीय मंत्री और पाटलीपुत्रा से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव फोन पर एसडीओ को डांट रहे हैं और एक बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने को कह रहे हैं। इस सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लेकर जो जानकारी दी गयी है उसके मुताबिक मामला पालीगंज का है जहां स्थानीय लोगों ने रामकृपाल यादव से शिकायत की थी कि शौचालय निर्माण से मिलने वाली राशि के एवज में पालीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अपने दलालों के माध्यम से 3-3 हजार रूपये एंेठ रहे हैं। स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव जब पालीगंज पहुंचे तो लोगों ने इस बात की शिकायत उनसे कर दी शिकायत सुनने के बाद रामकृपाल यादव ने एसडीओं को फोन लगाया और तुंरत बीडीओ पर कार्रवाई करने को कहा।

रामकृपाल यादव ने एसडीओ को फोन पर कहा कि आप क्यों कार्रवाई नहीं करते, क्यों आप मजबूर बने हुए हैं किसी बीडीओ के सामने? आप कार्रवाई की अनुशंसा करें मैं मुख्य सचिव से इस मामले में बात करूंगा। रामकृपाल यादव का यह वीडियो खूब वायरल है और इस वायरल वीडियो को दो दिन पहले का बताया जा रहा है। सिटी पोस्ट लाइव न तो इस बात की पुष्टि करता है कि यह वीडियो दो दिन पहले का है और न हीं इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि करता है।

Share This Article