नवजात बच्ची को लावारिस छोड़कर भाग गई जननी:पीएसआई पाल रही
सिटी पोस्ट लाइव- अमरेली .यहां बाबरा शहर की सोसायटी में एक नवजात शिशु को उसकी मां लावारिस हालत में छोड़ दी .इसके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसे उठाकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी. मगर, काफी जांच-पड़ताल के बाद भी कोई बच्ची को लेने वाला नहीं मिला. जिसके बाद बाबरा की महिला पीएसआई गीताबेन आहीर ही उसे मां का प्यार देने के लिए तैयार हो गईं.वह माँ की तरह उस बच्ची की देखभाल कर रही हैं.
गीताबेन आहीर कहती हैं, जब हमें एक नवजात शिशु लावारिस होने की जानकारी पुलिस को मिली थी तो उसके माता-पिता के बारे में पता लगाने की कोशिश की. लेकिन कोई नहीं मिल पाया . तब उस बच्ची को पहले बाबरा और बाद में अमरेली के अस्पताल भेजा गया . जहां से मैंने बच्ची को संभाला.पुलिस के अनुसार, उनकी पीएसआई द्वारा बच्ची का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है और गीताबेन आहीर समय-समय पर एक माँ की तरह बच्ची को खाना-पीना दिलवा रही हैं. महिला पीएसआई द्वारा मिली ममता के चलते बच्ची काफी सुरक्षित और स्वस्थ हो गई है.
Read Also
महिला पीएसआई द्वारा एक लावारिश शिशु को पालने की अमरेली क्षेत्र में आमजन के बीच भरपूर प्रशंसा की जा रही है। वहीं, अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर जाने वाली अज्ञात महिला को लोग धिक्कार रहे हैं. तेज रफ्तार कार आकर बैरीकेड से टकराई, जो उछलकर अचानक पीएसआई के सिर से टकराया, लोगों को नहीं थी ऐसे हादसे की भनक….
अनामिका सिंह
Comments are closed.