UP और बिहार को मिला होली का तोहफा, रेलवे चला रही ये होली स्पेशल ट्रेनें

City Post Live - Desk

UP और बिहार को मिला होली का तोहफा, रेलवे चला रही ये होली स्पेशल ट्रेनें

सिटी पोस्ट लाइव : होली पर्व में घर आने वाले भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई क्षेत्रों से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिन रूट पर होली को लेकर रेल गाड़ियां चलाई जानी हैं उनमें पटना और बरौनी से दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- बरौनी के रास्ते आनंद विहार से कामाख्या, फिरोजपुर से कटिहार के लिए ट्रेन शामिल हैं.

गाड़ी सं. 04022/04021 आनंदविहार-पटना-आनंदविहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च से 23 मार्च तक आनंदविहार से रात के 12 बजकर दस मिनट पर कानपुर-इलाहाबाद- पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए 18.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह पटना जं. से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 14.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल 12 मार्च से 22 मार्च तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

रेलवे ने होली पर लखनऊ से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी लखनऊ रेलवे स्टेशन से 11 व 25 मार्च दिन सोमवार को चलेगी. लखनऊ से ट्रेन रात 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन रात 9.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी  कोलकाता से यह गाड़ी 12 व 26 मार्च दिन मंगलवार को चलेगी. कोलकाता से यह ट्रेन 11.55 बजे चलेगी और लखनऊ अगले दिन रात 10.15 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 04052/04051 आनंदविहार-कामाख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस 13 एवं 20 मार्च को बुधवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन गोरखपुर एवं हाजीपुर होते हुए शुक्रवार को 14.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में, शनिवार को कामाख्या जं. से 05.35 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

Share This Article