‘गीन टच कंपनी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में धरना, ग्राहक बोले चूना लगाकर भाग गयी कंपनी

City Post Live - Desk

‘गीन टच कंपनी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में धरना, ग्राहक बोले चूना लगाकर भाग गयी कंपनी

सिटी पोस्ट लाइवः ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका जिसको लेकर लोगों ने मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय में बैठा दिवसीय धरना पर उनके ग्राहकों का कहना है कि ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड के नाम से जो कंपनी कोलकाता से आई थी जिन के मालिक श्यामसुंदर डे है इस कंपनी के तहत अधिकतर पैमाने पर लोगों का अधिकतम ब्याज प्रतिशत देने के नाम पर लोगों को प्रलोभन दिया लेकिन जब धारको को परिपक्वता मिलने की बारी आई तो कार्यालय में लोगों को ताला जड़ा मिला जिससे लोगों में आक्रोष है जिसको लेकर लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाया और साथ ही साथ कहा कि हम गरीबों को जो धोखा मिला है इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग आगे तेज आंदोलन करेंगे

मुज़फ़्फ़रपुर से अरविन्द कुमार

Share This Article