बीजेपी के ‘राम’ ने कहा विपक्ष का कलेजा फट रहा है, धोखा देने वालों की बात पर कौन यकीन करेगा’
सिटी पोस्ट लाइवः पाटलीपुत्रा से सांसद, बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आमतौर पर कोई राजनीतिक बयान नहीं देते और देते भी हैं तो अंदाज तल्ख होने की बजाय बेहद सधे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कल रामकृपाल यादव एक अलग हीं अंदाज में नजर आ रहे थे। सिटी पोस्ट लाइव के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान संवाददाता आशुतोष झा से बातचीत के दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में आयी भीड़ को देखकर विपक्ष का कलेजा फट रहा है। रैली गांधी मैदान में नहीं थी पटना थी क्योंकि पूरा पटना पटा पड़ा था। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि रैली में भीड़ नहीं आयी थी उनकी बात पर कोई यकीन नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने सिर्फ देश की जनता से झूठ बोला है। कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्ट पार्टी है। रामकृपाल यादव ने कहा कि देश का हित पीएम मोदी कर सकते हैं और राज्य का हित नीतीश कुमार कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रामकृपाल यादव को लेेकर लगातार यह कयास लगते रहे हैं कि पाटलीपुत्रा से उनकी उम्मीदवारी पर ग्रहण लग सकता है लेकिन अब तकरीबन यह तय हो गया है कि एक बार फिर पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर रामकृपाल यादव हीं चुनाव लड़ेंगे। टिकट कटने की खबरों को न सिर्फ उन्होंने खारिज किया बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कई बार सार्वजनिक मंच से उनकी तारीफ कर और लोगों से उन्हें जिताने की अपील कर इस संकेत को पुख्ता कर दिया है कि पाटलीपुत्रा से एक बार फिर रामकृपाल यादव हीं बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।