लोकसभा चुनाव : सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने सोमवार को संयुक्त रूप से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता 10 मार्च से लागू हो चुका है। जिले में जितने भी होडिंग्स, फ्लेक्स लगाये गये हैं, जिसको हटाने के लिए हमारे पास 72 घंटे के समय है। 72 घंटे के अंदर जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं गांव स्तर पर सभी लगाये गये फ्लैक्स को हटा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 50 हजार लोगों को ईवीएम, वीवीपैट का डेमो प्रशिक्षण कराया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखना जरूरी है। किसी भी गतिविधि में लिप्तता जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ा सकती है, विभिन्न जातियों और समुदायों के बीच आपसी द्वेष पैदा करती है, धार्मिक या भाषाई जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (3ए) के तहत भ्रष्ट आचरण है। चुनावी प्रचार के लिए मंच के रूप में मस्जिदों, चर्चो, मंदिरों या अन्य पूजास्थलों के उपयोग और वोट हासिल करने के लिए जातिगत या सांप्रदायिक भावना पर अपील करना, दोनों धारा 123 (3) और धारा 125 के तहत एक भ्रष्ट आचरण और चुनावी अपराध है। अन्य दलों के कार्य़कर्त्ताओं द्वारा एक राजनीतिक दल की बैठकों ओर जुलूसों में बाधा डालना या तोड़फोड़ करना या कार्य़कर्त्ताओं द्वारा या लिखित रूप से या वितरित करके या किसी अन्य राजनीतिक दलों के कार्य़कर्त्ताओं की सहानुभूति सावर्जनिक राजनीतिक बैठकों में गड़बड़ी पैदा करना या वितरित करना। उनकी अपनी पार्टी के पत्ते या एक पार्टी द्वारा जूलूस निकालना, जिन पर किसी अन्य पार्टी द्वारा बैठकें आयोजित की जाती है या किसी अन्य पार्टी के कार्यकत्र्ताओं द्वारा एक पार्टी के पोस्टर को हटाना जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत चुनावी अपराध है।
दिव्यांगों के लिए बनाया जायेगा बूथ
उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिव्यांग मतदाता की सुविधा के लिए दिव्यांग बूथ बनाया जायेगा। इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इस बार दृष्टिहीन मतदाताओं की सुविधा हेतु ब्रेल सिम्बोल के साथ ईवीएम का प्रयोग सभी पोलिंग बूथ पर किया जायेगा। कोडरमा जिले में कुल 1600 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि माननीय के पास जो वाहन है, उसका उपयोग चुनाव से संबंधित नहीं किया जा सकता है। सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस इत्यादि का उपयोग नहीं किया जा सकता है। उसका पेमेंट के आधार पर उपयोग कर सकते हैं।
दो चेकपोस्ट बनाये गये
पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने बताया कि कोडरमा जिले में भयमुक्त मतदान के लिए बिहार से सटे दो स्थानों सतगांवा के दर्शननाला एंव कोडरमा के मेघातरी के समीप पर चेकपोस्ट बनाया गया है। जिसमें दोनों राज्यों के पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य़ करेंगे एवं किसी भी घटना को होने से रोकेगें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर फ्लयिंग स्कॉड टीम औऱ स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन होगी तो उसकी पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में तैनातकर्मियों के लिए एक एप्प का प्रस्ताव है, ताकि वे भी मतदान कर सकें।