एक्सक्लूसिव : मधेपुरा सीट से दिनेश चंद्र यादव होंगे जदयू के उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सबसे चर्चित और मंडल कमीशन के पुरोधा बीपी मंडल की धरती मधेपुरा संसदीय सीट से जदयू ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है, बस घोषणा बांकि है। बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव जदयू के उम्मीदवार होंगे। बताना लाजिमी है कि दिनेश चंद्र यादव इससे पहले तीन बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके हैं ।कोसी में उन्हें विकास पुत्र के नाम से जाना जाता है। दीगर बात यह है कि मधेपुरा लोकसभा सीट से लालू प्रसाद और शरद यादव सांसद रह चुके हैं। अभी पप्पू यादव मधेपुरा के सांसद है। कहते हैं कि रोम है पोप का और मधेपुरा है गोप का।
बिहार में मधेपुरा की सीट सबसे हॉट सीट रही है। बड़ा सवाल यह है कि अगर शरद यादव यहाँ से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे,तो पप्पू यादव क्या करेंगे? पप्पू यादव कांग्रेस से हाथ मिलाकर मधेपरा सीट से चुनाव लड़ने की भगीरथ कोशिश कर रहे हैं ।पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन, जो अभी सुपौल से कांग्रेस की सांसद हैं, अपने पति का बड़ा पैरोकार बनकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं।
अगर महागठबंधन का हिस्सा कांग्रेस रही और पप्पू यादव को मधेपरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला, तो पप्पू यादव अपनी पार्टी जाप से मधेपुरा के उम्मीदवार होंगे। यानि मुकाबला काफी तगड़ा और रोमांचक होगा। अभी हम किसका पलड़ा भारी है और किसकी जीत की संभावना अधिक है, इसपर अपनी राय नहीं देंगे। पहले टिकट का बंटवारा हो जाना ज्यादे जरूरी है। सिटी पोस्ट लाइव अपने पाठकों के लिए सबसे पहले यह जानकारी लेकर आया है। आगे भी हम सबसे पहले अन्य जानकारियों के साथ मयस्सर होते रहेंगे।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास पेशकश