औरंगाबाद : साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा के ऊपर मनचलों ने फेंका एसिड

City Post Live - Desk

औरंगाबाद : साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा के ऊपर मनचलों ने फेंका एसिड

सिटी पोस्ट लाइव – बिहार के औरंगाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि साइकल से कोचिंग जा रही नौवीं कक्षा कि छात्रा के ऊपर बाइक सवार मनचलों ने एसिड फेंक दिया जिससे छात्रा का शरीर पुरी तरह झुलस गया है. घटना औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना के हरदत्ता गांव के पास औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ पर रविवार को हुई. पीड़ीता का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है .

इस मामले में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस बाइक सवार मनचलों की पहचान में लगी है . उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है . बता दें कि एसिड की बिक्री को लेकर बनाए गए कड़े प्रावधान बिहार में लागू नहीं किए जा सके हैं . इस कारण यह गली-गली में बिक रहा है. अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं. हालांकि सरकार ने ऐसे दोषियों पर कारवाई के लिए कई कड़े कानून बनाए हैं.

आपको बता दें कि बिहार में अपराध की घटनाओं में सरकार के दावों के बाद भी कोई कमी नहीं आ रही है. हाल के महीनों में बिहार के अन्य जिलों कि तो बात ही छोड़ दें राजधानी पटना भी ऐसी घटनाओं से अछुता नही रह रहा है. हाल ही में औरंगाबाद से सटे गया जिला  से भी दुष्कर्म की कई ख़बरें आती रही हैं.बुधवार को ही डॉन सगी बहनों से बोलेरो से अपहरण कर दुष्कर्म की खबरे आई हैं जिसमे 5 नामजद दुष्कर्मियों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Share This Article