गया में अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, 5 घायल
सिटी पोस्ट लाइवः गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के रिउला गांव में दो बच्चियों के अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इस हमले में अतरी थाना प्रभारी रंजन चैधरी के पैर की हड्डी टूट गई ,वहीं 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। अतरी थाना के अवर निरीक्षक भूलन सिंह यादव ने बताया कि रिउला गांव में अपराधियों द्वारा दो बच्चियों के अपहरण कर रखने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में दल बल के साथ गांव पहुंचे। गांव नदी के किनारे जैसे ही पुलिस टीम पहुंची अपराधियों ने ईट पत्थर और लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही गौतम कुमार का सिर बुरी तरह फट गया। वहीं थाना प्रभारी रंजन चैधरी के पैर की हड्डी टूट गई उनके शरीर के कई हिस्सों में काफी चोटंे आई हैं।
हमले में कुल 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनमें दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज कराने के बाद पटना रेफर कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि अपराधी नवादा जिले के हादसा गांव के रहने वाले हैं ,जो घटना के बाद फरार हो गए हैं। इस घटना में इस घटना के संबंध में बच्चियों के पीड़ित पिता ने के द्वारा अतरी थाना में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस संदर्भ में गया के एसएसपी राजीव कुमार के बताया कि पूरे मामले का अनुसंधान की जा रही है और जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।