बिहार की 15 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस! संभावित उम्मीदवारों की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे ‘झा’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल अब ज्यादा तेज हो गयी है कम से कम कांग्रेस के अंदरखाने तो हलचल बढ़ हीं गयी है। बिहार कांग्रेस अब सीट शेयरिंग को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर पहुचंना चाहती है और कोशिश यह है कि अब तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाए। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंचे और मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर है उसके मुताबिक कांग्रेस बिहार की 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है इसलिए 15 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लेकर मदन मोहन झा ने आलाकमान के दरबार में हाजिरी लगायी है। माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के साथ बैठक में सभी संभावित नामों पर विचार विमर्श किया जायेगा. कांग्रेस राज्य की चालीस लोकसभा सीटों में कम से कम 15 पर अपने उम्मीदवार उतारना चाह रही है.
राजद के साथ सीटों का अंतिम तालमेल होना है. आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस की संभावित पारंपरिक सीटों के नाम और यहां के संभावित उम्मीदवारों की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की नजर अब दिल्ली पर टिकी है. कांग्रेस का एक खेमा प्रदेश में राजद के साथ चुनावी तालमेल चाहता है. जबकि, दूसरा खेमा सभी सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने की सलाह दे रहा. ऐसे में आलाकमान ने संभावित सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची मांगी थी. साथ ही सभी चालीस सीटों के लिए भी संभावना तलाशे जाने का निर्देश दिया था.