नक्सलियों की साजिश को नाकाम, लातेहार में पांच सिलेंडर बम बरामद

City Post Live

नक्सलियों की साजिश को नाकाम, लातेहार में पांच सिलेंडर बम बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, हेरहंज: पुलिस ने चुनाव के दौरान नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सेरनदाग की एक कच्ची सड़क से पांच किलो के चार व 10 किलो का एक जिंदा सिलेंडर बम बरामद किया। सभी बमों को निष्क्रिय भी कर दिया गया है। जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में सेरनदाग कच्ची रोड पर पुलिस पार्टी को उड़ाने की योजना के मकसद से नक्सलियों ने कई बम प्लांट किए थे। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आसपास के इलाकों में जाल की तरह बिछाए गए सीरीज बम गुरुवार को अभियान के दौरान बरामद किए। इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों के अलावा बम निरोधक दस्ते को दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से पास के जंगलों में बमों को डिफ्यूज कर दिया गया। इस मौके पर हेरहंज थानेदार नित्यानंद प्रसाद, सीआरपीएफ के द्वितीय कमाडेंट अश्विनी परमार, सेरनदाग के सहायक कमांडेंट अमित सच्चान, राजेंद्र सिंह, मनोज झा व प्रभात मेहता समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

सीआरपीएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन  

चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। पुलिस की ओर से गुरुवार को अभियान के दौरान बमों की बरामदगी के बाद सीआरपीएफ नक्सल इलाके में पूर्ण सतर्कता बरत रही है। इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। नक्सलियों द्वारा सिलेंडर बम जमीन में छुपाए गए थे। सिलेंडर बम की स्थिति देखने से यह पता चल रहा कि काफी पहले से ही नक्सलियों ने इसे यहां प्लांट किया था। इस स्थान पर कई बार पूर्व में मुठभेड़ हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से हमलोग अपने उद्देश्यों में सफल हो रहे हैं।

Share This Article