हजारीबाग में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

City Post Live

हजारीबाग में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

सिटी पोस्ट लाइव,  हजारीबाग: झारखंड में हजारीबाग जिला के केरेडारी थानाक्षेत्र के बुंडू गांव के पास हुई मुठभेड़ में वीरवार को तीन नक्सली मारे गए। सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर 190 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के बीच हजारीबाग जिला के केरेडारी थानाक्षेत्र के बुंडू गांव के पास हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। इस दौरान एक एके-47 व दो इंसास राइफल बरामद किए गए हैं। तीनों नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए हैं। अभी तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। पिपरवार व केरेडारी थाना के सीमांत क्षेत्र तरवां के निकट जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के साथ पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। घटनास्थल से पुलिस को कई हथियार भी बरामद हुए हैं। चतरा व हजारीबाग पुलिस की संयुक्त अभियान के बाद अब जंगल को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस को अभी घटनास्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है।

Share This Article