निरुपम ने प्रधानमंत्री की तुलना पैसे से करते हुए कहा देखते हैं कोन तेजी से निचे गिरता है

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार करते हुए  ट्वीट किया कि आजकल प्रधानमंत्री और रुपये में होड़ लगी है कि कौन कितना तेजी से नीचे गिर रहा है| गौरतलब है कि कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को सात पैसे टूटकर 67.20 पर खुला| यह पिछले 15 महीने का निचला स्तर है| इसी पर तंज कसते हुए संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया|

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है| कर्नाटक चुनाव को लेकर लेकर आये दिन भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दुसरे पर बयान बाज़ी करते नजर आते हैं | कुछ दिन पहले  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में वार-पलटवार का दौर चल रहा था जिसमे राहुल गांधी ने जहां संसद में 15 मिनट भाषण देने की बात कही थी, उन्होंने कहा था कि अगर वो बोलेंगे तो पीएम मोदी खड़े भी नहीं हो पाएंगे, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष अगर 15 मिनट भी बिना देखे बोलेंगे तो वह बहुत बड़ी बात होगी|

 

 

 

 

Share This Article