सीटी पोस्ट लाइव : अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दी है. विभाग ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं जो 15 तक जमा करने होंगे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा अरविंद कुमार वर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जून महीने में अंतर जिला तबादले किए जाने हैं. जो शिक्षक तबादला चाहते हैं वे अपने आवेदन 15 मई तक जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुहैया करा दें. साथ ही शिक्षा अधिकारीयों से कहा गया है कि इन आवेदनों को 25 मई तक मुख्यालय को सौंप दें.
निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि अंतर जिला तबादले के लिए सिर्फ वैसे मामलों पर ही विचार होगा जो समान विषय के होंगे। उर्दू भाषा के सहायक शिक्षक का तबादला उर्दू भाषा के शिक्षक के पद ही पर किया जाएगा। जिलों के शिक्षा अधिकारियों को यह हिदायत भी दी गई है कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मामूली सा भी संदेश हो वैसे शिक्षकों के आवेदन स्वीकार न किए जाएं।