2019 लोकसभा चुनाव में राहुल ने जताई पीएम बनने की इच्छा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकि है लेकिन सियासी दांवपेंच राजनितिक पार्टियों द्वारा तेज हो गया है. कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गाँधी ने कहा है कि यदि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है तो मुझे प्रधानमंत्री बनने में कोई हर्ज नहीं है. अपने इस बयान में राहुल गांधी ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस ही 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी और ना ही नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

कर्नाटक में लोगों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग अभी मेरे बयान पर हसेंगे लेकिन 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष एक है, यही कारण है कि बीजेपी के लिए 2019 में मुश्किल होगी. जब राहुल गांधी से प्रधानमंत्री पद के लिए सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो वह पीएम बन सकते हैं. राहुल ने कहा कि जब विचारधारा की लड़ाई होती है तो सभी को एक साथ आना चाहिए.

Share This Article