कपिल सिब्बल को राज्यवर्धन ने दिया जवाब, सबूत चाहिए तो बालाकोट जाइए

City Post Live - Desk

कपिल सिब्बल को राज्यवर्धन ने दिया जवाब, सबूत चाहिए तो बालाकोट जाइए

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद विपक्ष के कुछ नेता भावनात्मक और राजनीतिक लहजे में केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं सेना द्वारा किये गए स्ट्राइक पर वे सुबूत मांग रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एयर स्ट्राइक को लेकर एक ट्वीट किया था जिसका जवाब केंद्र सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया है. राठौर ने लिखा कि अगर आपको स्ट्राइक के सबूत चाहिए तो बालाकोट चले जाइए.

राजवर्धन राठौड़ने लिखा कपिल सिब्बल जी, आप हमारी इंटेलिजेंस एजेंसियों से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भरोसा कर रहे हैं?जब आपने लिखा कि एयर स्ट्राइक में कोई नुसकान नहीं हुआ तो आप काफी खुश नजर आ रहे हैं? और सर, ईवीएम के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा करने के लिए आप लंदन चले गए थे। क्या अब आप इन सबूतों के लिए बालाकोट जाएंगे.

https://twitter.com/Ra_THORe/status/1102755706996965377

कपिल सिब्बल ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए पुछा कि दुनिया के कई अखबार कह रहे है कि बालाकोट में कुछ नहीं हुआ तो क्या वह पाकिस्तान समर्थक हैं? इनके अलावा कई और निपक्षी नेताओं ने सरकार से एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगे है. कपिल सिब्बल ने भी मोदी सरकार को निशआने पर लेते हुए पुछा कि दुनिया के कई अखबार कह रहे है कि बालाकोट में कुछ नहीं हुआ तो क्या वह पाकिस्तान समर्थक हैं? बता दें की गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमीत शाह ने दावा किया था कि एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था. जाहिर है इस एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीति बेहद गर्म हो चली है. पक्ष विपक्ष के वार पलटवार में बेचारी सेना जिसपर देश गर्व करता है, वो झूठी बनती दिखाई दे रही है.

Share This Article