तेजस्वी का तंज-‘धननेता बनने के लिए पलटी मारनी पड़ती है और जननेता के लिए जेल जाना पड़ता है’

City Post Live - Desk

तेजस्वी का तंज-‘धननेता बनने के लिए पलटी मारनी पड़ती है और जननेता के लिए जेल जाना पड़ता है’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमलावर हैं। बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें कुछ लोग जेडीयू का झंडा फेंकते नजर आ रहे हैं। तस्वीर कल के संकल्प रैली खत्म होने के बाद की बतायी जा रही है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ जब नेता दिल में नहीं तो उसका झंडा हाथ में कहां रहेगा? जिस पार्टी का मुखिया मौसम पलटने से पहले पलटी मारता हो उसके समर्थक उसके झंडे और तस्वीर कुड़ेदान में हीं फेंकेगे। धननेता की भीड़ उसके साथ ऐसा हीं हश्र करती है। धननेता बनने के लिए पलटी मारनी पड़ती है और जननेता बनने के लिए जेल जाना पड़ता है।’ तेजस्वी यादव कल भी हमलावर थे।

पटना के गांधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली खत्म होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर निशाना साधा था। उन्होनंे लिखा था कि-‘ संकल्प रैली पूरी तरह फ्लाप रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस रैली को फ्लाॅप बताया था और ट्वीट में लिखा था कि रैली में जितनी भीड़ आयी उतना तो मुझे देखने के लिए पान की गुमटी पर देखने के लिए जुट जाया करती थी। जाहिर है एनडीए की संकल्प रैली के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गयी है, विपक्ष खासकर तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं।

Share This Article