पटना से बेंगलुरु तक दौड़ेगी आपके सफर की ‘हमसफर’ रेल मंत्री पीयूष गोयल देंगे सौगात
सिटी पोस्ट लाइव: आपके सफर की हमसफर यानी भारतीय रेल की बड़ी सौगात हमसफर एक्सप्रेस पटना से बेंगलुरु तक दौड़ेगी. पटना के लिए बड़ी खुशखबरी है रेल मंत्री पीयूष गोयल आज पटना को इस ट्रेन की सौगात सौंपेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल आज पटना से बेंगलुरु तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे.रेल मंत्री सोनो जमुई के आदर्श मध्य विद्यालय मैदान से महत्वपूर्ण झाझा-बटिया नई रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. उनके द्वारा यहीं से रिमोट द्वारा पटना और बेंगलुरु सिटी (बानसवाड़ि) के बीच एक नई हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के परिचालन का शुभारंभ भी किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि झाझा-बटिया नई रेल लाइन परियोजना की कुल लंबाई 20 किमी है, जिसके निर्माण पर कुल 496.37 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. इस नई रेल लाइन परियोजना में 24 पुल, 5 सड़क उपरिगामी पुल, 4 सड़क निचली पुल तथा सोनो एवं बटिया 2 नए स्टेशन होंगे.परियोजना पूरा होने पर इस क्षेत्र का हावड़ा एवं पटना के साथ सीधा रेल संपर्क उपलब्ध हो जाएगा.
पटना और बेंगलुरु (बानसवाड़ि) के बीच एक नई हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से पटना-बेंगलुरू के बीच सीधी सेवा के रूप में अब चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. यह ट्रेन पटना से प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी. अभी तक पटना और बेंगलुरु के बीच तीन जोड़ी ट्रेन 12295/12296 दानापुर–बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), 22351/22352 पाटलिपुत्र–यशवंतपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक, पाटलिपुत्र से प्रत्येक शुक्रवार को) एवं 12577/12578 दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस (साप्ताहिक, दरभंगा/पटना से प्रत्येक मंगलवार को) का परिचालन किया जा रहा है.