वीआईपी ईलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट,सेक्सवर्द्धक दवाइयां, कंडोम बरामद

City Post Live
सबकी जुबान पर है ,दुराचारी की लिंग काटनेवाली सुपौल की इस दबंग महिला की कहानी

सिटीपोस्टलाईव:बिहारशरीफ की पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है.रविवार की शाम एसपी ने गुप्त सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करने का निर्देश दिया . छापेमारी की भनक पाकर कई युवा जोड़े मकान के पिछले दरवाजे से फरार होने में सफल रहे लेकिन अधेड़ उम्र की संचालिका और उसका सहयोगी पकड़ में आ गया.

पुलिस ने 4.52 लाख रुपए नकद, 8 मोबाइल, भारी मात्रा में अंग्रेजी और आयुर्वेदिक सेक्सवर्द्धक दवाइयां, कंडोम, लड़कियों का फोन नंबर अंकित डायरी व अन्य सामान जब्त किया. गिरफ्तार महिला  चंडी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा की पुत्री पुष्पा वर्मा उर्फ नेहा वर्मा  है. उसका सहयोगी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के फतेहचंद्र गांव निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र सुमन उर्फ सुमन कुमार है. पुलिस के हाथ एक डिजिटल कैमरा भी मिला है जिसमे कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है.

आशंका जताई जा रही है कि संचालिका व उसका सहयोगी ग्राहकों का एमएमएस भी बनाते थे. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है. छह माह पहले भी प्रोफेसर कॉलोनी में एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था.संचालिका के कमरे से 4.52 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि एक ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपए लिए जाते थे. संचालिका की ओर से ग्राहकों को सेक्सवर्धक दवाइयां भी दी जाती थीं.

Share This Article