एयर स्ट्राइक के बाद हालात पर नजर बनाये हुए है चुनाव आयोग, प्रभावित होगा लोकसभा चुनाव?
सिटी पोस्ट लाइवः क्या भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर वहां के आतंकी ठिकानों को जिस तरह से ध्वस्त किया है उसके बाद हालात इस कदर हो गये हैं कि लोकसभा चुनाव प्रभावित हो सकता है? चुनाव आयोग भारत-पाक तनाव से उपजे हालात पर नजर बनाये हुए है और इस सबंध में उसका एक अहम बयान सामने आया है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों का खात्मा किया है, उससे बाद सरहद पर तनाव है। दोनों देशों के बीच तल्खियां ऐसे समय पर बढ़ी हैं जब भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।सवाल उठ रहा है कि इस संवेदनशील हालात में क्या भारत में चुनाव के संभावित कार्यक्रमों पर असर पड़ेगा। क्या चुनाव देरी से होंगे। इस सवाल पर अब भारत निर्वाचन आयोगकी तरफ से जवाब आया है। मुंबई में इस बाबत जवाब देते हुए चुनाव आयुक्त अशोक ने कहा वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए संवैधानिक रूप से बंधे हैं।
हालांकि 14 फरवरी को हुई पुलवामा की घटना के बाद से आयोग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अशोक लवासा ने कहा- चुनाव आयोग हर घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है। लवासा महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा-हमने दो दिनों तक महाराष्ट्र में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुलिस सहित चुनाव में सहयोग करने वालीं नोडल एजेंसियों से भी मीटिंग की।