बालाकोट तो झांकी है, पाकिस्तान को वापस लेना बाकी है : विहिप
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि मोदी सरकार की इच्छा शक्ति और वायु सेना के पराक्रम ने आतंकवादियों को उसके घर में ही घुसकर धूल चटा दी। विहिप के प्रांत मंत्री विरेन्द्र साहू ने मंगलवार को कहा कि पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद सैनिकों को 350 आतंकियों को जहनुम पहुंचाकर श्रद्धांजलि दी गई। आतंक का फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तान को अब यह समझ में आ गया होगा कि भारत से टकराना उसे काफी महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत की सहनशीलता को कायरता न समझे, पाकिस्तान। बालाकोट तो झांकी है, पाकिस्तान को वापस लेना बाकी है। झांकी पर भी यदि तुम्हें शिक्षा नहीं मिली, तो फिर आने वाले समय में पाकिस्तान का नाम इस संसार के पृष्ठभूमि में नहीं होगा। भारत अपनी मातृभूमि को तोड़कर पाकिस्तान के रूप में देना जानता है, तो पाकिस्तान रूपी भारतमाता के टुकड़े को फिर वापस लेने में भी देर नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विहिप की ओर से केंद्र सरकार इक्छाशक्ति को बधाई और जांबाज वायु सैनिकों को नमन व सैल्युट।