पटना के गांधी मैदान से शुरू हुई समान अधिकार की लड़ाई, राष्ट्रीय समान अधिकार रैली का आयोजन

City Post Live - Desk

पटना के गांधी मैदान से शुरू हुई समान अधिकार की लड़ाई, राष्ट्रीय समान अधिकार रैली का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइवः आज पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली हो रही है. इस रैली की तैयारी पूरे जोड़ शोर से चल रही थी। इस रैली का आयोजन राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा के संयोजक ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने किया है. रैली को संबोधित करते हुए ई. रविन्द्र कुमार सिंह कहा कि देश की तमाम पार्टियाँ भारतीय समाज को अगड़ा-पछड़ा में बांट कर राजनीति कर पद प्राप्‍त कर रही हैं.उन्होंने मौजूदा एससी-एसटी कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने जो फैसला लिया था, उसको जबतक फिर से लागू नहीं किया जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा. 56 इंच का सीना रखने का दावा करनेवाले नरेन्द्र मोदी भी दबाव में झुक गए और कोर्ट के फैसले को बदल दिया.सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सवर्णों को नौकरी में तो दे दिया है लेकिन उससे सवर्णों का भला होनेवाला नहीं है.उन्होंने कहा कि केवल आरक्षण से कुछ भी नहीं होनेवाला.

आजतक जिनको आरक्षण मिला, आज भी वह समाज हाशिये पर है. फिर इस आरक्षण का क्‍या फायदा? आरक्षण के मुद्दे को नेताओं ने मजाक बना रखा है. आरक्षण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ सवर्ण समाज के प्रति नफरत पैदा की गई. लोगों की आंखों में धूल झोंक कर भटकाया गया, जबकि सच यह है कि सवर्णों ने ही एक भारत का सपना देखा और सबको साथ ले कर चलने के लिए कई त्‍याग भी किये. मगर हमें मिला क्‍या? यह सोचना होगा आज और इसलिए हमें एक साथ मिलकर लड़ना भी होगा.

Share This Article