जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के खुट्टा बागी के समीप बासोडीह गावां मुख्य सड़क पर रविवार सुबह जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार की है। हादसे में 18 वर्षीय रोहित कुमार और 16 वर्षीय मन्टू विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 वर्षीय विक्की साव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र सतगावां लेकर पहुंचे ,जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया। कोडरमा ले जाने के दौरान विक्की साव की भी मौत हो गई। तीनों मृतक भागाडीह गांव के रहने वाले थे।