दलितों के अधिकारों की रक्षा सिर्फ राजद ही कर सकता है : साधु पासवान
सिटी पोस्ट लाइव : औरंगाबाद में आज जिला परिषद् के सभागार में आयोजित जिला दलित सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान ने किया।सभा को संबोधित करते हुए साधु पासवान ने कहा कि देश में आज अराजकता का माहौल कायम हो गया। दलितों को जगह जगह पर प्रताड़ित किया जा रहा है। बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के सपने को कुचलने की अथक प्रयास किया जा रहा है। सामंती ताकत जो देश में संविधान के बदले मनुस्मृति लागू करने पर आमादा है और तरह तरह के कुचक्र कर रहे हैं। ऐसे दलितों के दुश्मन को पहचानने की जरूरत है।
आज भी हमारे समाज में सत्ता के भेड़िए हैं जिन्हें दलित कहलाने में शर्म महसूस होती है। ऐसे लोग दलितों को सत्ता सुख के लिए ठगने के फिराक में लगे हैं। ऐसे लोगों से समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपने ससुर केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान जी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए साधु पासवान ने कहा कि राम विलास पासवान जी दलितों के स्वघोषित मसीहा हैं। वे अब दलितों के नहीं बल्कि तथाकथित अपराधियों के संरक्षक बन बैठे हैं। उन्हें दलितों की फिक्र नहीं बल्कि अपने पुत्र को सत्ता में स्थापित करने की चिंता है। इसलिए पुत्र मोह में पुरे देश में खुल्लेआम हो रहे जुल्म पर मौन साधें रहते हैं।
उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि दलितों के अधिकारों की रक्षा सिर्फ राजद ही कर सकता है। हमारे नेता तेजस्वी यादव दलितों, पिछड़ों, अकलियत के लिए संघर्ष करते हैं और हमारे हक और हकूक की रक्षा सिर्फ तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं। इसलिए आप सबों से आह्वान करता हूं कि दलितों के दुश्मन नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए बिहार की दलित गोलबंद होकर राजद के पक्ष में एकजुटता बरकरार रखें। सभा को विधायक कुमार सर्वजीत, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विधायक रविंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेश महतो, राजद के प्रदेश महासचिव फतेह बहादुर सिंह कुशवाहा, औरंगाबाद राजद जिला अध्यक्ष कौलेशर यादव, राजद प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार यादव, रोहतास जिले के वरिष्ठ राजद नेता पवन पासवान, राजद नेता नकीब अहमद सहित कई लोगों ने भी सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता सरूण पासवान जबकि संचालन उदय उज्ज्वल ने कीया।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट