गिरिराज बोले-‘पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस, तोड़ दी जाएगी देश के खिलाफ उठने वाली उंगली’
सिटी पोस्ट लाइवः अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने आज कहा कि फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेसी नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और निश्चित तौर पर जिस तरह से अलगाववादी नेताओं पर कार्रवाई हो रही है उससे वह खार खाए हुए हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह फारूक अब्दुल्लाह कहते हैं कि युद्ध होगा तो पाकिस्तान जीतेगा यह देशद्रोह की भाषा है और इस भाषा का जवाब देश की जनता दे देगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच जब युद्ध होता तो पाकिस्तान जानता है उसकी क्या स्थिति होगी। भारत के खिलाफ उठने वाली हर उंगली तोड़ दी जाएगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि 3 मार्च को पटनपा के गांधी मैदान में होने वाली रैली राष्ट्रवादी और देशभक्त लोगों की रैली होगी और इस रैली में आने वाले लोग राष्ट्रवादी और देशभक्त होंगे।