रिमांड होम से लड़कियों की फरारी पर बोले लालू यादव– निक्कमी हो गई है बिहार सरकार

City Post Live

रिमांड होम से लड़कियों की फरारी पर बोले लालू यादव– निक्कमी हो गई है बिहार सरकार

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला में सजायाफ्ता RJD  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शेल्टर होम प्रकरण को लेकर एक बार फिर से बिहार सरकार पर हमला बोला है.शनिवार को पटना से सटे मोकामा में शेल्टर होम से सात युवतियों के फरार होने के बाद लालू यादव ने ट्विट कर बिहार की NDA सरकार पर जमकर हमला बोला है.लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मुजफ्फरपुर जन बलात्कार कांड की पीड़ित लड़कियाँ जो केस में गवाह थी उनको दूसरे शेल्टर होम से भी गायब कर दिया गया है. बताया ये जा रहा कि वो फ़रार हुई है. उन्होंने आगे कहा, कितनी निक्कमी सरकार है जो सत्ता संरक्षित जनबलात्कार से पीड़ित अनाथ बच्चियों को भी नहीं संभाल सकती.

मुज़फ़्फ़रपुर जन बलात्कार कांड की पीड़ित लड़कियाँ जो केस में गवाह थी उनको दूसरे शेल्टर होम से भी गायब कर दिया गया है और बताया ये जा रहा कि वो फ़रार हुई है. कितनी निक्कमी सरकार है जो सत्ता संरक्षित जनबलात्कार से पीड़ित अनाथ बच्चियों को भी नहीं संभाल सकती. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुजफ्फरपुर महापाप मामले को लेकर बिहार सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल किया हैं कि मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम की गवाह बची 7 बच्चियों को भी ग़ायब किया गया. सत्ता शीर्ष पर बैठे किस शख़्स को बचाने की साज़िश हो रही है? पीड़ित बच्चियाँ अभी भी क्यों सुरक्षित नहीं है? SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दु:साहस कौन कर रहा है? सीएम को किस बात का डर है?

मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम की गवाह बची 7 बच्चियों को भी ग़ायब किया गया।सत्ता शीर्ष पर बैठे किस शख़्स को बचाने की साज़िश हो रही है? पीड़ित बच्चियाँ अभी भी क्यों सुरक्षित नहीं है? SC की मॉनिटरिंग के बावजूद ये दु:साहस कौन कर रहा है? सीएम को किस बात का डर है?गौरतलब है कि मोकामा के नाजरथ अस्पताल द्वारा संचालित बालिका सुधार गृह से सात लड़कियां फरार हो गई हैं. सात लड़कियों में 5 लड़कियां मुजफ्फरपुर कांड की पीड़िताएं हैं. 7 लड़कियों के एक साथ फरार होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फरार लड़कियों की तलाश में छापामारी की जा रही है.

TAGGED:
Share This Article