खुशियों का माहौल मातम में बदला, एक बेटी की शादी में दूसरी का सुहाग उजड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, बक्सर : जिले के सीमरी से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है. यहां एक घर में सोमवार को शहनाई बजनी थी लेकिन शादी का माहौल मातम में बदल गया. दरअसल सीमरी थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के निवासी रविन्द्र राय के घर बारात आने वाली थी. इसी बीच उनके बड़े दामाद शिवबहादुर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. घटना शिवबहादुर डुमारॉव की है जहां रविन्द्र के बड़े दामाद शादी की खरीदारी करने गए थे. वहीं एक मंदिर के टेड़की मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से रविन्द्र राय के घर में दुखः का भुचाल आ गया. इस घटना में प्रशासनिक कुव्यवस्था का भी नजारा पेश किया है. परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घटना में कोई भी प्रशासनीक सहयोग भी नहीं मिला. शव वाहन रहते हुये भी वाहन की सेवा नहीं दी गई. इस चलते शव को भाड़े के आटो से ले जाया गया. बता दें मृतक शिवबहादुर उत्तर प्रदेश के सायरा के निवासी थे जो शादी में ससुराल आये हुये थे.

Share This Article