” जो आग आपके दिल में, वही मेरे दिल में भी” पुलवामा हमले पर बोले PM मोदी
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरा देश उबल रहा है. रविवार को बेगूसराय के बरौनी में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का केंद्र भी पुलवामा हमला रहा. उन्होंने मंच पर पहुंचते ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया. पीएम मोदी ने बिहार के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘जो आग आप लोगों के दिल में है, वहीं आग मेरे दिल में भी है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मैं अनुभव कर रहा हूं कि देशवासियों के दिल में कितनी आग है. जो आग आपके दिल में लगी है वही मेरे अंदर भी धधक रही है.’उन्होंने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र के नाते अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है.
शनिवार को भी पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में कहा था, ‘इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वह चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी. सैनिकों में और विशेषकर सीआरपीएफ में जो गुस्सा है, वह भी देश समझ रहा है. इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दी गई है. अगर आतंकी संगठन छिपने की कोशिश करेंगे तो भी उनको खोज निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी.’