शारदा फाउंडेशन ने उठाया पुलवामा में शहीद विजय सोरेंग के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन के लोगों ने रविवार को झारखंड के गुमला जिले के फरसामा गांव पहुंचकर वीर शहीद विजय सोरेंग की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शारदा फाउंडेशन ने शहीद जवान की पत्नी कार्मेल सोरेंग से मुलाकात कर कहा कि दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। फाउंडेशन के राजीव रंजन ने कहा कि शहीद विजय सोरेंग के बच्चों को स्कूली शिक्षा रांची के बुकरु स्थित शारदा ग्लोबल स्कूल से मिलेगी। साथ ही उनकी उच्च शिक्षा का भी जिम्मा अब हमारा है। इस अवसर सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन के संजय शारदा, दीपक बांका, राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, शैलेंद्र सिन्हा, पिता ब्रिज सोरेंग, भाई संजय सोरेंग पत्नी विमला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।