बोकारो: छापेमारी में भारी मात्रा में शराब व महुआ जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर. रामकुमार के निर्देश पर शनिवार को की गयी छापेमारी में भारी मात्रा में शराब और महुआ को जब्त किया गया। पेटरवार के थाना प्रभारी विपिन कुमार ने पेटरवार थाना क्षेत्र की चांदो पंचायत के कुसुमाटांड़ स्थित खांजो नदी के किनारे एवं चलकरी के सोनाडीह नामक स्थान पर पुलिस बल के जवानों के साथ छापामारी कर 50 लीटर देशी शराब और 10 ड्रम महुआ बरामद करने में सफलता पायी। हालांकि देशी शराब के कारोबारी छापामारी की सूचना पाकर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद शराब और 10महुआ को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारियों के द्वारा जमीन के अंदर 10 ड्रम महुआ छुपाकर रखा गया था, जिसे बरामद करते हुए नष्ट कर दिया गया।