रांची: लालपुर पुलिस ने जाली चेक मामले में चार को किया गिरफ्तार

City Post Live

रांची: लालपुर पुलिस ने जाली चेक मामले में चार को किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के लालपुर पुलिस ने जाली चेक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद अकबर अली, आलोक कुमार सोरेन, संदीप पन्ना उर्फ सैंडी और साकेत सिन्हा शामिल है। इनके पास से एक सीपीयू, एक प्रिंटर चेक को प्रिंट करने वाला, एक हार्ड डिस्क, तीन पीस मिटाया हुआ सादा चेक, चार पीस नया नाम पता अंकित चेक, ज्ञान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड लाजपत नगर नई दिल्ली शाखा का 37 लाख 90 हजार 300 रुपये का भरा हुआ चेक, छह मोबाइल, विभिन्न लोगों के नाम का बैंक स्टेटमेंट और पेन ड्राइव बरामद किया गया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालपुर शाखा प्रबंधक की ओर से फोन पर सूचना दिया गया। उनके शाखा के खाता धारक मोहम्मद अकबर अली अपने खाते में ज्ञान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर निर्गत चेक के द्वारा 37 लाख 90 हजार 300 रुपये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लाजपत नगर नई दिल्ली शाखा का चेक अपने खाते में क्लीयरेंस के लिए डाला गया हैं। रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है । जिसके बाद लाजपत नगर शाखा नई दिल्ली से दूरभाष द्वारा सूचित किया गया कि चेक जाली है। घटना की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालपुर शाखा में उपस्थित होकर उक्त खाते से राशि का निकासी पर रोक लगा दिया। इसके बाद खाताधारक मोहम्मद अकबर अली को शाखा प्रबंधक से फोन करा कर केवाईसी जांच के लिए शाखा में बुलाया गया। बुलाने के बाद उससे आवश्यक पूछताछ की गई । पूछताछ में अली ने बताया कि उनके एक मित्र संदीप और आलोक के द्वारा उसे अपने खाते में रुपये जमा करके निकालने के लिए दिया गया था। जिससे उसे उक्त राशि का 30 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। इसके बाद उसकी निशानदेही पर संदीप और आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया । इसके बाद कांड का मास्टरमाइंड साकेत कुमार सिन्हा जो किसी भी चेक में अंकित नाम और पते को बारीकी से मिटाकर उसी पर दूसरे का नाम अंकित कर प्रिंट करता था। एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड को जमशेदपुर के उलीडीह से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कांड में आलोक कुमार सोरेेेन रहे हैं किसी का भी हस्ताक्षर का नकल करने में माहिर था । बनाए गए चेक पर आलोक कुमार सोरेन ने हस्ताक्षर किया था। 

Share This Article