विशेष : आत्मघाती हमले से दहले भारत के साथ खड़े हुए कई देश, मोदी ने बड़ी जबाबी कार्रवाई के दिये संकेत

City Post Live - Desk

विशेष : आत्मघाती हमले से दहले भारत के साथ खड़े हुए कई देश, मोदी ने बड़ी जबाबी कारवाई के दिये संकेत

सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए बर्बर आत्मघाती आतंकी हमले को लेकर आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की आपातकालीन बैठक हुई। यह बैठक करीब 50 मिनटों की हुई। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विशेष सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, NSA और तीनों सेना के सेनाध्यक्ष मौजूद रहे। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए होंगे, इसकी उम्मीद पूरे देश को है। हांलांकि बैठक में लिए गए ज्यादातर अहम फैसले का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हम सूत्रों के माध्यम से जानकारी हासिल करने में जुटे हुए हैं। वैसे अभीतक दो महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी देश को मिली है। नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला करते हुए यह फैसला लिया है कि पाकिस्तान अब भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन नहीं होगा। यही नहीं नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को घर में घुसकर गोली मारने की सेना को खुली छूट की घोषणा भी की है।

राजनाथ सिंह इस गम्भीर मसले को लेकर कश्मीर दौरे पर गए हैं। वहाँ से उनकी वापसी के बाद,सभी विपक्षी दलों की एक आपातकालीन और विशेष बैठक होगी जिसमें साझा रणनीति अलग से बनाई जाएगी। वैसे कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस विकट परिस्थिति में विपक्ष की सारी पार्टियाँ मोदी सरकार के साथ ना केवल कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेंगी बल्कि साझा कदमताल भी करेंगी। बेहद खास और अहम बात यह है कि भारत के इस दुख की घड़ी में अमेरिका, रूस इजराईल, फ्रांस सहित कई देश हर तरह की मदद के लिए साथ खड़े हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बीते कल बृहस्पतिवार को जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें अभीतक 44 जवानों के मरने की पुष्टि हो गयी है और 15 जवानों के जख्मी होने की सूचना है।

अमेरिका ने इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद को परास्त करने में उसका रूख भारत के साथ है।
यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने इशारे-इशारे में पाकिस्तान को परमाणु युद्ध के लिए तैयार रहने के संकेत भी दिए हैं।इजराईल ने तो यह कहा है कि अगर भारत कहे, तो इजराईल आधे घंटे में पाकिस्तान को नस्तनाबूत कर देगा। भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ रूस ने इस आतंकी हमले की पुरजोर निंदा की है और कहा है कि बिना किसी दोहरे मानदंड के एक निर्णायक और सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ऐसे ‘अमानवीय कृत्यों’ का सामना करने की जरूरत है। भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंड्रे जिगलर ने कहा कि फ्रांस जम्मू-कश्मीर में हुए इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता है।

जर्मनी ने इस जघन्य आतंकी हमले की घोर निंदा की है और कहा है कि वह अपने रणनीतिक सहयोगी भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। आस्ट्रेलिया,तुर्की और चेक गणराज्य ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा की है। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने भी एकजुटता व्यक्त करते हुए इस अमानवीय कृत्य की निंदा की है और संयुक्त रूप से आतंकवाद के खतरे का सामना करने का अपना दृढ़ संकल्प जताया है। इसी कड़ी में, संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और हमले के पीछे के लोगों को न्याय के दायरे में लाने की अपील भी की है। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने भी इस आतंकवादी हमले की निंदा की है और कहा है कि अमेरिका ‘आतंक का सामना करने और उसे हराने’ के लिए भारत के साथ खड़ा है। एक तरफ विश्व की कई शक्तियां एक साथ भारत के साथ खड़ी दिख रही है,वहीं चीन ने फिर पाकिस्तान का पीठ सहलाया है।

अजहर मसूद जो जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का संस्थापक है, उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की प्रक्रिया में चीन बाधक बनकर सामने आने की फिराक में है। एक बार अमेरिका ने अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव लाया था लेकिन चीन ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उस प्रस्ताव को खारिज करा दिया था। जाहिर तौर पर पाकिस्तान की नजर जहां जम्मू-कश्मीर पर टिकी है वहीँ चीन की नजर अरुणाचल प्रदेश पर जमी हुई है। तत्काल सभी कुछ अभी विपक्षी दलों के साथ होने वाली आपातकालीन बैठक पर टिकी हुई है। वैसे इस नाजुक घड़ी में सभी दलों को मिलकर देश हित में ही फैसले लेने होंगे ।हांलांकि राहुल गांधी, राज ठाकरे सहित देश के कई बड़े नेताओं ने मोदी के साथ खड़े होने का बयान भी दिया है। गौरतलब है कि अभी पूरा देश उबल रहा है। देश खून का बदला खून और केवल युद्ध चाहता है। देशवासियों का साफ कहना है की अब संयम, शांति और समझौते की बात नहीं होनी चाहिए। अब पाकिस्तान पर हमला….हमला और सिर्फ हमला होना चाहिए……

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article