साहिबगंज: ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: जिले के रांगा थाना के उधवा बरहरवा शर्मापुर मोड़ के पास ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ऑटो पर सवार बाबूधन मुर्मू (45) मधुवापाड़ा तथा लोबिया बरहेट के धोबडीहा निवासी हेम्ब्रम शामिल हैं। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर उधवा से बरहड़वा की ओर आ रहा था। ऑटो यात्रियों को लेकर बरहड़वा से बनियाडीह गांव की ओर जा रहा था। इसी क्रम में केलाबाड़ी शर्मापुर मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने में टक्कर हो गई।